google-site-verification: google8fd32e8322d7e5c9.html सभी  youtuber के लिए बुरी खबर क्योंकि सभी Youtuber को अब से   USA Government को टैक्स का भुगतान करना पड़ेगा

Subscribe Us

header ads

सभी  youtuber के लिए बुरी खबर क्योंकि सभी Youtuber को अब से   USA Government को टैक्स का भुगतान करना पड़ेगा

 सभी  Youtubers पर को अपने यूट्यूब  की कमाई पर  टैक्स देना पड़ेगा| कितना? 

 आज  के समय में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हमारे जीवन का हिस्सा बन गया है इस प्लेटफार्म द्वारा लोग अपने विचार  दूसरे से साझा करते हैं आप यूट्यूब तो चलाते होंगे आप मैं से कई लोग यूट्यूब पर भी होंगे आप जो  वीडियो और कंटेंट यूट्यूब पर देखते हैं वह सब यूट्यूब पर द्वारा तैयार किया जाता है और यूट्यूब कंपनी हर यूट्यूब पर का व्यूज  और सब्सक्राइब नंबर  के आधार  पर यूट्यूबर्स को पैसे दे देती हैं मतलब ज्यादा सब्सक्राइब और लाइक में ज्यादा इनकम होती है और जो खबर निकल कर आ रही है इससे इससे यूट्यूबर्स के इनकम पर थोड़ा असर पड़ने वाला है| अभी जल्दी 10 मार्च को ही यूट्यूब कंपनी ने एक बड़ा ऐलान किया है की अब यूट्यूबर्स को अपने यूट्यूब कमाई पर यूएसए गवर्नमेंट को टैक्स का भुगतान करना पड़ेगा यह टेक्स 15% तक होगा| इससे पहले यूट्यूब के  इनकम पर   अमेरिका गवर्नमेंट को कोई टैक्स नहीं देना पड़ता था, लेकिन अब अब समय बदल चुका है, इसमें डरने की कोई बात नहीं है |

इसमें कुछ  सकारात्मक भी बातें हैं |अगर एक  यूट्यूबर्स के नजरिए से देखा जाए तो| जैसे कि यहां पर एक बात समझने की बात है आपके जो कंटेंट वीडियो संयुक्त राज्य अमेरिकाकी दर्शक देखेंगे |उससे जो आपकी यूट्यूब कमाई होगी | उसी पर 15% टैक्स पॉलिसी अप्लाई होगा, यानी अगर यअमेरिका  दर्शक को छोड़कर, जो अन्य देश के दर्शक  आपके वीडियो को देखेंगे या लाइक सब्सक्राइब करेंगे | और उससे जो आपकी यूट्यूब अर्निंग होगी उस पर या टैक्स पॉलिसी  लागू नहीं होगा|

यदि आप एक यूट्यूबर्स हैं तो गूगल ने आपको टैक्स फॉर्म आपके ईमेल द्वारा 10 मार्च को ही भेज दिया होगा |तो आप उस फॉर्म को भर दीजिए |  अगर आप टैक्स फॉर्म को नहीं भरते हैं तो यूट्यूब द्वारा पनिशमेंट के तौर पर आपको 24% टैक्स देना पड़ सकता है| अगर आपको फॉर्म भरने में किसी भी प्रकार की दिक्कत आ रही है, तो आप यूट्यूब पर जाकर इस टैक्स रिलेटेड कई सारे वीडियो  मौजूद है आप वहां जाकर  वीडियो देखकर फॉर्म भर सकते हैं |

Post a Comment

0 Comments