google-site-verification: google8fd32e8322d7e5c9.html इस कारण की वजह से एज ने जेउएसो के खिलाफ मैच लड़ना पड़ा|

Subscribe Us

header ads

इस कारण की वजह से एज ने जेउएसो के खिलाफ मैच लड़ना पड़ा|

 Roman reigns और Daniel Bryan के बीच कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग में एचडी ने क्यों दखल दी| WWE डब्ल्यूडब्ल्यूई किस मकसद से एक और Jay uso और Edge का मैच का ऐलान किया| अगर मैं जैसा कि मुझे लगता डब्ल्यूडब्ल्यूई Edge को अभी से ही एक कड़क प्रतिद्वंद्वी दिखावा  रहे हैं क्योंकि उनके सामने यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस लड़ने वाले  हैं जैसे आपको पता है रोमन रेंस इस टाइम एक हील सुपरस्टार है और उनके सामने जो अपोनेंट होना चाहिए वह भी काफी आक्रमक होना चाहिए, ताकि वर रोमन रेंस को डोमिनेट कर सके और इससे क्या होगा जनता दर्शकों  के बीच दोनों में से किसी एक पूरी तरह से सपोर्ट करने का मौका मिलता है और एक अलग स्तर पर क्रेज देखने को मिलेगा|


हालांकि, जल्द ही ऐज ने इस सैगमेंट में दखल देते हुए अगले हफ्ते SmackDown में मैच के लिए चैलेंज कर दिया और इस मैच के विजेता को Fastlane 2021 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में गेस्ट एंफोर्सर बनने का मौका मिलेगा। इस सैगमेंट के बाद से ही रोमांच काफी बढ़ चुका है और दर्शकों को अलगे हफ्ते का इंतजार है। इस आर्टिकल में हम 2 ऐसे कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों ऐज को अगले हफ्ते SmackDown में जे उसो के खिलाफ मैच में जीत मिलनी चाहिए। और भी अपडेट के लिए हमारे साथ जुड़े रहे|

1) अगर इस समय की बात करें तो यह एक ऐसे सुपरस्टार रहे हैं जिन्हें  WWE को टॉप पर दिखाना पड़ेगा ही क्योंकि उनका जो मैच है वह रेसलमेनिया में मिनीमेट होने वाला है और जो अगले हफ्ते स्मैकडाउन का मैच है जी उसी के साथ तो नहीं चाहेगी वह इस मैच में किसी भी तरह के से हारे अगर इस मैच में वह हार जाते हैं तो ऑडियंस उस मैच को देखने देखने में दिलचस्पी नहीं दिखाएंगे
2. शायद WWE आगे चलकर Denial braynऔर  Edge को मिलाकर एक टैग टीम मैच  बनाने का मन चुकी होगी तभी अभी तो इस तरह से मैसेज सेट किए जा रहे हैं इस बारे में आपकी क्या राय है आप कमेंट करें

Post a Comment

0 Comments